ओटीटी को नहीं बिकी नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की वेडिंग फिल्म

0

 

नागा चैतन्य इन दिनों शोभिता धुलिपाला संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल इसी साल शादी करने वाला है. इस बीच खबर आई कि नागा चैतन्य और शोभिता ने अपनी वेडिंग फिल्म के राइट्स करोड़ों में ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए हैं. हालांकि अब कपल के एक करीबी सूत्र ने इस खबर को पूरी तरह झूठा करार दिया है.

ऐसी खबरें सामने आई थीं कि नागा और शोभिता ने अपनी वेडिंग फिल्म नेटफ्लिक्स को बेच दी है. इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कपल को 50 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी है. लेकिन कपल के एक करीबी सूत्र ने वेडिंग फिल्म के राइट्स बेचने की खबरों को अफवाह करार दिया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा- ‘खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. उनकी वेडिंग फिल्म बेचने की अफवाहें पूरी तरह से इमैजिनेरी हैं और सच्चाई से बहुत दूर हैं.’

सूत्र ने आगे कहा- ‘नागा और शोभिता अपनी शादी को एक बहुत ही इंटीमेट रिलेशन के तौर पर देखते हैं, जो परिवार और करीबी दोस्तों पर फोकस करता है. वे इस खुशी के मौके को पर्सनल और पवित्र रखते हुए अक्किनेनी परिवार की विरासत को बनाए रखने के लिए कमिटेड हैं. हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे इस खास पल को प्राइवेट रखने की अपनी पसंद की रिस्पेक्ट करें और बेसलेस अफवाहों को प्रमोट करने से बचें.’

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगे. बीते दिनों कपल का वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. वहीं नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने खुलासा किया था कि कपल करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच सिंपल तेलुगु वेडिंग करेगा. उनकी शादी फैमिली के स्टूडियो गार्डन में होगी जिसमें 300-400 मेहमान ही शामिल होंगे.