मीरगंज: सीनियर स्काउट वर्ग में आरपी कॉलेज और जूनियर वर्ग में स्वामी दयानन्द कॉलेज ने मारी बाजी
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। राजेद्र प्रसाद इण्टर कालेजए मीरगंज के प्रागंण में तहसील स्तरीय भारत स्काउटध्गाइड रैली का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के 5 विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली का आयोपन माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि जयवीर सिंह एवं प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार द्वारा रैली की उद्दघोषणा से किया गया। कार्यक्रम संचालन मनोज पराशरी व स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया। स्काउट व गाइड छात्र.छात्राओं के द्वारा पूलए टेन्टए मीनार व सजावट कार्यए प्रदर्शनी आदि की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। साथ ही प्राथमिक चिकित्साए मार्चपास्टए कलर प्रतियोगिताए नाट्य व गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कैम्प निरीक्षण व मूल्याकंन कार्य अमृता आर्यए मनोज कुमार वर्माए द्वारा किया गया। जिसमें सीनियर स्काउट वर्ग में आरपी इंटर कॉलेज प्रथम व जूनियर वर्ग में स्वामी दयानन्द इंटर कॉलेज ;प्रथमद्ध तथा गाइड सीनियर में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज प्रथम व जूनियर वर्ग में ब्रह्मा देवी इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर रहे। अन्य विद्यालयों श्रीमती कमलादेवी इंटर कॉलेजएसंत मंगल पुरी इंटर कॉलेज के स्काउट छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। रैली में नीरज कुमारए कपिल गारद्वाजए रश्मिए किरन सिंह अमितलताए गवर्नरए अमित कुमारए हेमन्त कुमारए रामऔतारए विनोद कुमारएरामशरणएश्रीकान्त गौड़ ;फोटोग्राफरद्ध के अथक प्रयास द्वारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पत्र हुआ। कार्यक्रम संचालन मनोज पराशरी व स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया।