प्रतापगढः संविधान दिवस पर विधायकगण, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। संविधान दिवस 26 नवम्बर 2024 को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी सहित अन्य अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने एन0आई0सी0 सभागार में डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं एन0आई0सी0 सभागार में यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लोकभवन लखनऊ में आयोजित संविधान दिवस के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। जिलाधिकारी ने भारतीय संविधान की उद्देशिका को पढ़ा, जिस पर सभागार में उपस्थित विधायकगण, अधिकारीध्कर्मचारियों ने भी उद्देशिका को दोहराया। उन्होंने कहा कि ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिये दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0 को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।’’

इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि संविधान दिवस को आज हम लोग ऐतिहासिक दिवस के रूप में याद कर रहें है, बाबा भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में भारत का संविधान बना, देश व समाज बनाये गये संविधान के अनुसार कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में विशिष्ट प्रयास किये जा रहे है। हम सभी को संवैधानिक मूल्यों की स्थापना का प्रयास करना चाहिये जिससे आम जनमानस के जीवन को बेहतर बनाया जा सके। उन्होने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दलित, वंचित लोगों को मिल रहा है।

इसी प्रकार विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी डा0 भीमराव अम्बेडकर के बनाये गये संविधान पर प्रकाश डाला। एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये कहा कि संविधान के उद्देशिका में निहित मूल्यों का पालन करना हम सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का दायित्व है। उन्होने कहा कि जो भी विकास के कार्य किये जाये, सभी पात्र लाभार्थियों तक अवश्य पहुचे यही हमारा प्रयास होना चाहिये। इस अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायोंध्संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिनमें संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धान्तों पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता, वेबिनार, गोष्ठी आदि का भी आयोजन सम्बंधित विभागों द्वारा किया गया।