प्रतापगढः मारपीट, तोडफोड व छेडछाड़ को लेकर दी तहरीर
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। मारपीट, तोडफोड व छेडछाड की घटना को लेकर पीडित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली के वीरसिंहपुर गांव निवासी हंसराज धुरिया पुत्र बृजलाल धुरिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि चैबीस नवंबर को उसके बेटी की बारात आयी थी। आरोप है कि रात करीब पौने नौ बजे गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंचे। रंजिशन पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। पीडित के विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित व उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेडछाड भी की। आरोपियों ने दरवाजे पर खड़े डीजे व कई वाहनों में तोडफोड भी किया। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।