प्रतापगढः 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन अवश्य किया जाये-जिलाधिकारी

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निदान करने और नये आधार कार्ड बनाने की गति तेज करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता है ऐसे में व्यापक जनहित को देखते हुये आधार से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान आवश्यक है। बैठक में निर्देशित किया गया कि 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन किया जाये और उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न की जाये। बैठक में बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन भी बच्चों का आधार नही बना है उनका आधार कार्ड बनवाया जाये। बैठक में बताया गया कि जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है जिनके आधार कार्ड नही बने है उनका आधार केवल पोस्ट आफिस या निर्दिष्ट आधार केन्द्रों पर ही बनाया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अनुरोध किया है कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिये इसका अपडेटेड होना जरूरी और लाभदायक है, अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है। आधार अपडेट के लिये अपने पते एवं पहचान का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केन्द्र आये और अपना आधार अपडेट करायें। फैमिली आईडी (एक परिवार एक पहचान) सुचारू रूप से संचालन किये जाने की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी फैमिली आईडी बनवा ले जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ पाने में आसानी रहेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी, एलडीएम गोपाल शेखर झा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।