बाराबंकीः संविधान दिवस पर याद किए गए बाबा साहब, भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। भारतीय संविधान अपनाने की 75 वीं वर्षगांठ पर भाजपा जिला कार्यालय पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को धन्यवाद एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भाजपाइयों ने उन्हें नमन किया।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कहा कि संविधान देश का सबसे पवित्र ग्रन्थ है।कहा ,हमारा संविधान सामूहिक और व्यक्तिगत स्वाभिमान सुनिश्चित करता है।पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि संविधान ने भारत को लोकतांत्रिक देश बनाया है।यह एक ऐसा दस्तावेज है जो देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कहा,यह प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार प्रदान करता है।भाजपाइयों ने संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली।इस अवसर पर डॉ रामकुमारी मौर्य, अमरीश रावत,संदीप गुप्ता,रचना श्रीवास्तव,प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, रामेश्वरी त्रिवेदी, सीए अश्वनी श्रीवास्तव,नीरज वर्मा,सूरज सिंह मौजूद रहे।