बाराबंकीः नैट के दूसरे दिन 96 फीसदी बच्चों ने दी परीक्षा
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में दूसरे दिन नैट परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान कक्षा 4 से 8 में नामांकित 188270 विद्यार्थियों के सापेक्ष 181043 विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र हल किया।
जिलाधिकारी द्वारा नामित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस प्रकार नैट परीक्षा दो दिवसों 25 व 26 नवम्बर को सकुशल सम्पन्न हुई।
जनपद के 2624 परिषदीय विद्यालय तथा 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) का आयोजन दो दिवसों में सम्पन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत दिनांक 25 नवम्बर को कक्षा-1 से 3 बच्चों की परीक्षा हुई वहीं 26 नवम्बर को कक्षा-4 से 8 में अध्ययनरत 188270 छात्रध्छात्राओं के सापेक्ष 181043 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान हैदरगढ़ विकास खण्ड में छात्रध्छात्राओं की सर्वाधिक उपस्थिति 99.11 रही तथा सबसे कम उपस्थिति दरियाबाद में 91.64 प्रतिशत रही। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी व एआरपी द्वारा भी 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उप शिक्षा निदेशकध्प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर राजेश आर्या द्वारा कम्पोजिट विद्यालय बड़ेल तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने विकास खण्ड मसौली के कम्पोजिट विद्यालय रायपुर, बंकी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय ढकौली सहित 5 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में तथा जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया, जिसमें आई समस्याओं का टेक्निकल टीम द्वारा निस्तारण कराया गया।
जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम में श्रीमती विनीता मिश्रा जिला समन्वयक प्रशिक्षण, पुनीत मणि त्रिपाठी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, नन्दन पाण्डेय जिला समन्वयक सामूहिक सहभागिता द्वारा आई शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही टेक्निकल टीम डॉ0 पीयूष कुमार जिला समन्वयक पी0एम0 पोषण, पुनीत कुमार श्रीवास्तव जिला समन्वयक एमआईएस, पंकज कुमार वर्मा इंचार्ज एमआईएस आदि द्वारा फतेहपुर विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर, प्रा0वि0 सरैंया मातबरनगर सहित 8 विद्यालयों में पहुंचकर परीक्षा का अवलोकन किया गया तथा ओएमआर शीट की स्कैनिंग में आ रही समस्याओं का निस्तारण किया गया। परीक्षा उपरांत समस्त विद्यालयों द्वारा ओएमआर शीट को परख ऐप के माध्यम से स्कैन करते हुए अपलोड कर दिया गया है।
हमारे जैदपुर संवाददाता के अनुसार निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) की द्वितीय दिवस की परीक्षा शुचितापूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई। शिक्षा क्षेत्र मसौली के परिषदीय विद्यालय में नैट परीक्षा संपन्न हुई जिसमें ब्लाक में नामांकित क्लास 4 से 8 तक के 9602 बच्चों के सापेक्ष 9312 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।ओएमआर शीट पर छात्र छात्राओं का शैक्षिक आकलन किया गयातत्पश्चात परख एप के माध्यम से कापियों की स्क्रीनिंग कर डाटा संरक्षित किया गया। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा,डायट मेंटर महेंद्र यादव ,एसआरजी अवधेश पांडेय विद्यालयों का अनुश्रवण करते रहे।परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाकर आई समस्याओं का टेक्निकल टीम द्वारा निस्तारण किया गया।