उन्नाव: पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संविधान दिवस का हुआ आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण करते हुए स्वंत्रता के अमृत काल के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकभवन स्थित सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित संविधान दिवस का सजीव प्रसारण समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा देखा गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्धबोधन का सजीव प्रसारण सुना । जिलाधिकारी द्वारा संविधान की प्रति के साथ भारत के संविधान की प्रस्तावना ‘‘हम भारत के लोग…’’ का वाचन तथा संविधान शिल्पी डाॅ0 बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा,छायाचित्र पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव राव, भूमि अध्याप्ति अधिकारी प्रतिमेश श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी कमर आफताब, शशी श्रीवास्तव, नाजिर कलेक्ट्रेट अरूण पाण्डेय सहित समस्त अधिकारी ,कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

बीजेपी कार्यालय में भारत के संविधान व बाबा भीम राव अम्बेडकर का जय घोष किया गया

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यलय पर संविधान दिवस के पावन अवसर पर बाबा भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भारत का सविधान पुस्तक का पूजन कर भारत के संविधान व बाबा भीम राव अम्बेडकर का जय घोष किया गया। इस अवसर पर बिक्षिया ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष महेश दीक्षित, अनुराग अवस्थी, के के वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, संदीप शुक्ला, जिला सहकारी संघ उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, नगर अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, नवीन सिंह, संदीप पांडेय, कमल बाजपेई, पंकज अवस्थी, प्रदीप सिंह, अश्वनो त्रिपाठी, पवन सिंह,आयुष भाई, मनीष निगम, आदि उपस्थित रहे।