धनुष यज्ञ मेला की तैयारियां पूरी, संपन्न हुआ भूमि पूजन

0

 

विधान केसरी समाचार

बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के सुदिष्टपुरी स्थित संत सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर में छह दिसंबर से लगने वाले धनुष यज्ञ मेला के आयोजन के लिए मंगलवार को भूमिपूजन किया गया। मेला प्रबंधक व ग्राम प्रधान कोटवां वंदना गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने परंपरागत तरीके से पंडित के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच धनुष यज्ञ मेला के लिए भूमिपूजन किया गया। संत सुदिष्ट बाबा की समाधि पर विधिवत पूजन कर निर्विघ्न मेला संपन्न कराने की प्रार्थना की गई।आश्रम परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में भी पूजा-पाठ किया गया।

कोटवां पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने भूमिपूजन में उपस्थित अतिथियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस वर्ष मेला 06 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक कुल 24 दिनों तक चलेगा।मेला के लिए किसानों से जमीन ले ली गई है।यहां नक्शे के अनुसार दुकानों के लिए जगह सुनिश्चित करना तथा रास्ते चैक-चैराहे आदि बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।मेला के लिए दूरदराज से आने वाले व्यापारियों को बुलावा भेज दिया गया है।कल से व्यापारी यहां आकर अपनी जगह सुनिश्चित करा लेंगे।शुद्ध पेय जल के लिए नल लगाने का कार्य,प्रकाश,स्वच्छता की व्यवस्था मेला प्रबंधन के तरफ से की जाएगी।मेला में सुरक्षा के दृष्टिगत थाना मीना बाजार भी स्थापित किया जाएगा।भूमि पूजन के अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव अरविंद कुमार मोर्या,जयप्रकाश साहू,विजय बहादुर सिंह,मिथिलेश सिंह(मुखिया)बच्चालाल गुप्ता,उमेश गुप्ता,मनोज गुप्ता,सुरेंद्र कुमार गुप्ता,सुनील कुमार गुप्ता,लखन जी गुप्ता,शिवजी सिंह,अरविंद सिंह सेंगर,विनोद गुप्ता,प्रेम मिश्र,राजन सिंह,रामजी सिंह,अर्जुन चैधरी,विवेकानंद रजनीश गुप्ता,शुभम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।