बीसलपुर: जल जीवन मिशन के तहत बनाई गयीं पानी का टंकियांः ठेकेदार अपनी तानाशाही के चलते गांव में खुदवा रहे हैं गड्ढे
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। सरकार द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत सरकार द्वारा गांव गांव में टंकियां बनवायी गयी जिससे हर घर में शुद्ध जल मिल सके। लेकिन ठेकेदार गांव में गड्ढ़ेेे खोद देते हैं। दोबारा से ईटें बिछाते हैं तो उसमें ट्रालियां फंस रही हैं। पाइप लाइनें लीक होकर कीचड़ बन रही है। लेकिन इप पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
सरकार द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत सरकार द्वारा गांव गांव में टंकियां बनवायी गयी जिससे हर घर में शुद्ध जल मिल सके। लेकिन ठेकेदार गांव में गड्ढ़ेेे खोद देते हैं। दोबारा से ईटें बिछाते हैं तो उसमें ट्रालियां फंस रही हैं। पाइप लाइनें लीक होकर कीचड़ बन रही है। लेकिन इप पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके तहत गांव पकड़िया पंगली, ढकिया महक में ठेकेदार द्वारा सीसी मार्ग को उखाड़कार पाइप लाइन बिछाई गयी। ठेकेदार द्वारा दोबारा से मार्ग को सही नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में ठेकेदार के खिलाफ रोष व्याप्त है।