बीसलपुर: सांस्कृतिक प्रश्न मंच में बीसलपुर शिशु मंदिर प्रदेश में प्रथम रहा

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। विद्याभारती ब्रजप्रदेश द्वारा आयोजित प्रान्तीय साहित्यिक प्रतियोगिताओं में बीसलपुर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने का गौरव हासिल किया।

प्रतियोगिताओं का आयोजन विगत 24,25,26 सितम्बर को सरस्वती शिशु मंदिर, सिकन्दरा राव (हाथरस) में हुआ था। जिसमें पीलीभीत जिला की ओर से सरस्वती शिशु मन्दिर बीसलपुर की टीम (लक्ष्य मिश्रा ,अंशित सक्सेना,चंचल गंगवार) ने प्रतिभाग कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अब इस टीम को क्षेत्रीय प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने 4 अक्टूबर को आगरा जाना है। अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में बीसलपुर की टीम अखिल प्रताप सिंह, शरद गंगवार, आराध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गीत प्रतियोगिता में सृष्टि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को गोल्ड मेडल पहनकर पुरस्कृत किया गया। टीम प्रभारी सुधीर शुक्ला को भी सम्मानित किया गया। टीम के प्रशिक्षक सुधीर कुमार शुक्ला, यशपाल सिंह, सौरभ कान्त मिश्र, प्रमोद कुमार मिश्र रहे। विद्यालय के अध्यक्ष डा.सर्वेश कुमार अग्रवाल, व्यवस्थापक व्रह्मौतार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डा.राजेश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य हरीश चन्द्र शर्मा ने शिशुओ एवं आचार्यों को बधाई दी एवं क्षेत्रीय प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।