कन्नौजः नगर पंचायत तालग्राम मे मनाया गया संविधान दिवस
विधान केसरी समाचार
तालग्राम/कन्नौज। नगर पंचायत तालग्राम मे संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया आयोजित गोष्ठी मे नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन मोहसिन खान (जानू) व कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे। संविधान दिवस के मौके पर मौलिक कर्तव्यों व अधिकारों के बारे में बताया गया सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि संविधान मे दिये गये सभी अधिकार एवं कर्तव्य आम नागरिक की सुविधा को ध्यान मे रखकर बनाये गये है। देश मे संविधान की महत्वा को बढाने के लिये इस दिन को संविधान दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक श्री दीपक सविता, हिमांशु त्रिपाठी, नितेश सिंह, आमिर अंसारी, रवी शर्मा, सर्वेश कुमार, अनुज कुमार, सफाई नायक श्री संतराम, वीरेंद्र, अनमोल, राजा, प्रमोद, हरिश्चन्द्र, फिरोज आदि कर्मचारी मौजूद रहे।