लखीमपुर खीरी: लखीमपुर महोत्सवः बी प्राक ने दी परफॉर्मेंसः जीआईसी मैदान में उमड़ी भीड़, मंत्री-विधायक और डीएम-एसपी रहे मौजूद
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर महोत्सव के तहत आयोजित सांध्य संगीत संध्या में मशहूर पंजाबी गायक और संगीतकार बी प्राक ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से समां बांध दिया। जीआईसी मैदान में हुए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उमड़े, जहां हर कोई उनकी मधुर आवाज और धमाकेदार गानों पर झूमता नजर आया।कार्यक्रम में बी प्राक जैसे ही मंच पर पहुंचे, दर्शकों ने तालियों की गूंज और उत्साहपूर्ण नारे लगाकर उनका स्वागत किया। उनके लोकप्रिय गीतों पर युवाओं और युवतियों ने जमकर नृत्य किया। हर कोई उनके सुर में सुर मिलाते दिखा।बी प्राक के साथ मंच पर अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी रंगीन हो गया। संगीत प्रेमियों के लिए यह शाम यादगार बन गई। कार्यक्रम का उद्घाटन वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश साहा, विधायक योगेश वर्मा और विनोद शंकर अवस्थी ने दीप जलाकर किया। उद्घाटन समारोह में कई अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।