गोला खीरीः शासन से मंजूरशुदा है मदरसा दारुल उलूम,फिर भी जर्जर मार्ग पर इंटर लाकिंग नहीं
विधान केसरी समाचार
गोला खीरी। ग्राम पंचायत कुकरा के वार्ड संख्या 12 में स्थित दर्जा आठवें तक शासन से मंजूरशुदा मदरसा अलजामिया दारुल उलूम के सामने कायम मदरसा नफातुल मुस्लिमीन व मस्जिद के मध्य खड़ंजा जर्जर होकर गड्डों में तब्दील हो जाने के कारण कीचड़नुमा बदबूदार पानी से होकर गुजरने को नमाजी व छात्र मजबूर हैं। एखतलाफ के ऐतवार से नहीं लगाई जा रही है इंटरलाकिंग। मदरसों में तलबा को दर्स देने वाले मुदर्रिश व तालीम हासिल करने वाले तलबा, मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले नमाजी, इसी कीचड़ नुमा बदबूदार पानी से गुजरने पर हैं लाचार जबकि सरकार व शासन के शख्त आदेश व निर्देश हैं कि धार्मिक संस्थान व शिक्षण संस्थान के मार्ग खस्ताहाल नहीं होने चाहिए। सरकार के आदेश के बरअक्स कुकरा में ऐकतलाफ को मद्देनजर रखते हुए मार्गों पर इंटरलाकिंग लगवाना गोयाकि सरकार की मंशा के बरअक्स है। शासन व सरकार को चाहिए कि इस मान्यता प्राप्त मदरसा व मस्जिद के मध्य खस्ताहाल मार्ग को जलभराव से निजात दिलाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने चाहिये। जिससे कि नमाजी व तलबा तथा कस्बा के वाशिन्दो को दुश्वारियों से निजात मिल सके। सम्बन्धित विभाग के आलाअधिकारियो से कस्बा के वाशिंदो ने भेंट कर शिक्षण संस्थानों व धार्मिक स्थलों के मध्य जर्जर मार्ग पर जलभराव से निजात पाने के लिए इंटरलाकिंग कराने की मांग की परन्तु कीचड़ नुमा एवम खस्ताहाल सड़क से निजात नहीं मिल सकी है।
वर्जन-कुकरा ग्राम पंचायत सचिव अशोक कुमार राणा का कहना है कि वह प्रधान के हुक्म की तामील करते हुए दारुल उलूम के जर्जर मार्ग का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है शासन से बजट मंजूर होते ही जलभराव से निजात दिलाने हेतु करा दी जाएगी इंटरलाकिंग।
बयान– प्रधान रहनुमा चैधरी के प्रतिनिधि फुरकानुद्दीन उर्फ सिम्मी का कहना है कि चुनाव के समय गुलशन चैराहे से सिरसा तालाब पर बने पुल तक इंटर लाकिंग कराने का जो वचन दिया था उस पर वह वचनबद्ध हैं शासन से धन निर्गत होते ही इंटर लाकिंग करा दी जाएगी।