रूद्रपुर: जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बैठक लेते हुए राजस्व वसूली को त्वरित गति से शतप्रतिशत पूर्ण करने के दिए निर्देश

0

विधान केसरी समाचार

रूद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि राजस्व वसूली को त्वरित गति से करते हुए मार्च 2025 तक लक्ष्य को शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर राजस्व वसूली हेतु निरंतर समीक्षा करने तथा तहसीलो को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली कराने के निर्देश दिए ताकि मार्च तक लक्ष्य पूर्ण हो सकें।

जिलाधिकारी ने राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली के जो भी मामले तहसीलदार, उप जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी न्यायालय में तीन वर्ष से अधिक के है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर नियमित कोर्ट लगाकर सुनवाई करते हुए निस्तारित करें। उन्होंने खनन, परिवहन, जीएसटी, आबकारी, बैंकों, निगमों आदि की तहसीलवार बड़ी आरसी की सूची व उनके सापेक्ष की गई वसूली की जानकारी ली, उन्होंने खनन विभाग के लक्ष्य को संशोधित कराकर बढ़ाने व व उसके सापेक्ष वसूली कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में आरसी जारी करने से पूर्व पूर्ण जांच करा लें, उसके बाद ही नोटिस देकर वसूली की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में चकबंदी कार्य अंतिम चरण में है वहां कार्य में गति लाकर गांव की चकबंदी डिटेल बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश चकबंदी अधिकारी को दिए। उन्होंने बैंकों से संबंधित आरसीएस पोर्टल पर लॉगिन कर नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जीएसटी रिटर्न फाइलिंग प्रोसेस को बढ़ाते हुए जीएसटी कलैक्शन को बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन भी विभागों में कर्मचारियों के पद रिक्त हैं वे उनकी सूची बनाकर विभागीय निदेशालयों को प्रेषित करें ताकि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा पूर्ण हो सके।

बैठक में एएसपी निहारिका तोमर, संयुक्त मजिस्ट्रेट गदरपुर आसिमा गोयल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, रविन्द्र बिष्ट, राकेश तिवारी, गौरव चटवाल, अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र जुवांठा, प्रभारी अधिकारी गौरव पांडे सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व तहसीलदार आदि उपस्थित थे।