बलियाः बाबा साहब के दिए हुए संविधान को बदलने का कुचक्र रच रही भाजपा- रिजवी
विधान केसरी समाचार
बलिया। प्रदेश और देश में चल रही भाजपा सरकारे भारतीय संविधान को नजर अंदाज कर सत्ता में काबिज रहना चाहती है। बाबा साहब के दिए हुए संविधान को बदलने का कुचक्र रच रही हैं ।उक्त बाते सपा विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने प्रेस नोट जारी कर कहा।उन्होंने कहा कि हाल में हुए उप चुनाव में भाजपा तंत्र के द्वारा जीती है। लोकतंत्र की धज्जियां उप चुनाव में तंत्रके द्वारा उड़ाई गई।अब तो आम बात हो गई है। जनता वोट किसी को दे भाजपा तंत्र द्वारा जीत जाएगी । यह लोक तंत्र और भविष्य के लिए बहुत अंधकारमय है।
महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम सीमा को पर कर गई है।किसान डी ए पी के लिए दर दर की ठोकर खाने को बेबस है।उपचुनाव में हुई धांधली से ध्यान हटाने के लिए सरकार और अधिकारी मिल कर बवाल करा दिए ।ताकि चुनाव में हुई धांधली से ध्यान हट जाय।सम्भल में जो कुछ भी है वह सरकार की साजिश है।भाजपा अब जान चुकी है कि जनता उसके साथ नहीं।इस लिए सम्भल जैसी घटनाएं करा कर ध्रुवीकरण करना चाहती है जो देश और समाज दोनों के लिए बहुत दुखद है सम्भल जब मस्जिद का सर्वे एक बार हो चुका था।तो बिना तैयारी एवं दूसरे पक्ष को बिना जानकारी दिए सुबह सात बजे अधिकारी क्यों सर्वे करने चले गए।यह दर्शाता है कि सरकार जान बूझकर तनाव पैदा कर समाज के माहौल को खराब कराया है।भाजपा सरकार एक समुदाय को निशाना बना कर प्रताड़ित कर रही।जबकि भारत को यहां तक पहुंचाने में सभी वर्गों का हाथ है।सम्भल में सरकार के द्वारा जान बुझ कर माहौल बिगाड़ने की कड़ी निंदा करता हूं।मैं अपील करता हूं कि आप लोग शांति का माहौल बनाए।