अमेठीः हटाया गया अतिक्रमण, गरजा बुलडोजर

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। थाना संग्रामपुर के चैकी टीकरमाफी क्षेत्र के टीकरमाफी माफी बाजार में अतिक्रमण हटाओ के तहत आज जेसीबी चलाई गई। पूरा मामला बाजार रोड के अतिक्रमण को हटाने के लिए नायब तहसीलदार गायत्री प्रसाद त्रिपाठी सीओ अमेठी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा टीकरमाफी बाजार में सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटाया गया।यह अभियान बाजार के प्राथमिक विद्यालय टीकरमाफी से शुरू हुआ और पूरे पीताम्बर का पुरवा मोड़ तक चला ।

इस अभियान में कई प्रकार की रेहड़ी पटरी पर लगाकर अतिक्रमण किया गया था साथ ही वस्त्रालय पुरानी दुकान पर पड़े बांस बल्ली आदि को हटाया गया दुकानों को इंडिकेट करने वाले बोर्ड भी जेसीबी से हटाए गए इसमें मेडिकल स्टोर के वस्त्रालय के बर्तन के सरकारी बोर्ड नहीं हटाए गए जिसमें ग्रामीण बैंक आफ बड़ौदा है।शेष सभी जिसे जेसीबी के तहत हटाया गया।इस अवसर पर तहसीलदार अमेठी गायत्री प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटा कर सड़क को सुरक्षित किया गया।इस अभियान में थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा, हल्का लेखपाल प्रवीण सिंह उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव, सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।