राहुल गांधी ने संसद में नहीं किया राष्ट्रपति मुर्मू का अभिवादन-बीजेपी

0

 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार (26 नवंबर) को दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संविधान दिवस के मौके पर संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते समय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन नहीं किया.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के कथित व्यवहार को अहंकार बताया. कथित वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता ने उनका अभिवादन इसलिए नहीं किया क्योंकि वह आदिवासी समुदाय से आती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी इतने अहंकारी हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति का अभिवादन भी नहीं किया. सिर्फ इसलिए कि वह आदिवासी समुदाय से आती हैं, एक महिला हैं और राहुल गांधी कांग्रेस के राजकुमार हैं? यह कैसी ओछी मानसिकता है?”

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने राहुल गांधी पर “वंशवादी अधिकार और अहंकार” का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी का वंशवादी अधिकार और अहंकार इतना अधिक है कि वह माननीय राष्ट्रपति जी को शुभकामनाएं देने की भी जहमत नहीं उठाते.”

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने गांधी परिवार पर आदिवासियों के प्रति नफरत रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को छोड़कर सभी ने भारत के राष्ट्रपति को बधाई दी! वाड्रा गांधी परिवार आदिवासियों से इतनी नफरत क्यों करता है? राहुल गांधी आदिवासी विरोधी हैं!”

राष्ट्रपति मुर्मू ने मंगलवार को संविधान दिवस पर संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया और राष्ट्र के निर्माण में भारतीय संविधान के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “आज हम सभी एक ऐतिहासिक घटना का हिस्सा और भागीदार हैं. पचहत्तर साल पहले, संवैधानिक परिषद ने इसी संवैधानिक परिषद के केंद्र में एक नए स्वतंत्र देश के लिए संविधान बनाने का एक बड़ा काम पूरा किया था.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज है. अपने संविधान के माध्यम से हमने सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लक्ष्यों को हासिल किया है.” राष्ट्रपति ने सरकार की भी सराहना की. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में सरकार ने समाज के सभी वर्गों, खासकर कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं. गरीबों को अपना घर मिल रहा है और देश में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है.