केरल में दर्दनाक हादसा, 5 की मौत

0

 

केरल के त्रिशूर जिले में मंगलवार यानी आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. वलपड़ पुलिस स्टेशन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे रह रहे खानाबदोशों के तंबू को टक्कर मार दी. हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. ट्रक की टक्कर से घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना तड़के 4:30 बजे के आसपास हुई जब लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे.

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायल हुए पांच लोगों को त्रिशूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. बच्चों में से एक डेढ़ साल का था जबकि दूसरा चार साल का था. पुलिस ने ट्रक के चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

केरल में बाल शोषण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में केरल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से जारी एक रिपोर्ट में इस गंभीर समस्या का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बच्चों के साथ यौन शोषण की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे बच्चों के लिए घरों और स्कूलों में भी सुरक्षा संकट बन गया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 21 प्रतिशत मामले बच्चों के घरों में दर्ज हुए हैं जबकि स्कूलों में भी यौन शोषण की घटनाएं बढ़ी हैं. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य के बाल अधिकार पैनल ने माता-पिता, शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों को बच्चों के प्रति जागरूक करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता जताई है. इसके साथ ही बाल अधिकारों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता भी जताई गई है.