इंडिया गठबंधन को मजबूत नेता की जरूरत-कल्याण बनर्जी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की हार का असर अब भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) ब्लॉक पर भी दिखने लगा है. इसका संकेत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने देना शुरू कर दिया है. मंगलवार (26 नवंबर) को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राहुल गांधी को एक कमजोर नेता बताया.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, “कांग्रेस हरियाणा या महाराष्ट्र में इच्छानुसार नतीजे पाने में विफल रही है. हमें कांग्रेस से बहुत उम्मीद थी कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. INDIA गठबंधन तो है लेकिन अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हो सका और परिणाम प्राप्त करने में कांग्रेस की ओर से बड़ी विफलता है. आज अगर आप बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि INDIA गठबंधन मजबूत हो और इसे मजबूत बनाने के लिए एक नेता की जरूरत है. अब नेता कौन हो सकता है? यही मूल प्रश्न है. कांग्रेस ने यह कर दिखाया है. सभी प्रयोग किए गए हैं, लेकिन वे विफल रहे हैं.