तमिल फिल्मों के फैन हैं तो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलेगा हिंदी वर्जन

0

 

आज के समय में बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों को पसंद किया जा रहा है. साउथ में कहानी थोड़ी हटकर होती है तो इस वजह से उसे देखने में मजा आता है और इंटरेस्ट भी बनता है. कुछ लोग तो साउथ की फिल्मों को उन्हीं की लैंगवेज में देखते हैं तो वहीं कुछ इसके हिंदी वर्जन को देखते हैं. तमिल फिल्में जब ओटीटी पर रिलीज होती हैं तो उनके हिंदी वर्जन भी आते हैं. आइएव आपको कुछ क्राइम थ्रिलर तमिल फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देख सकते हैं.

नेत्रीकान
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर देती हैं. उनकी फिल्म नेत्रीकान बहुत शानदार है. ये फिल्म आपके होश उड़ाकर रख देगी. इस फिल्म का हिंदी वर्जन आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

कुट्टरामे थंडानाई
साल 2016 में आई ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल फिल्म है. इस फिल्म का सस्पेंस ऐसा है कि आपका दिमाग चकरा जाएगा. फिल्म में पूजा देवरिया, नासिर, रहमान अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

पार्किंग
ये तमिल फिल्म बीते साल ही रिलीज हुई थी. रामकुमार बालकृष्णन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हरीश कल्याण, इंदुजा रविचंद्रन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म सस्पेंस से भरपूर है. इस फिल्म का हिंदी वर्जन बहुत शानदार है.

सायरन
ये फिल्म एक एंबुलेंस ड्राइवर की है जिसमें जयम रवि ने इसका किरदार निभाया है. इस फिल्म में अन्याय की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में जयम की एक्टिंग आप देख लेंगे तो उनके फैन बन जाएंगे. ये बहुत ही ग्रिप करने वाली फिल्म है. जिसे आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो पूरी खत्म करके ही उठेंगे.

युथम सेई
ये भी तमिल फिल्म है. जिसमें एक सीआईडी ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है जिसमें वो अपनी लापता बहन की तलाश करती दिखाई गई हैं. कैसे वो अपनी बहन को ढूंढता है और ये केस कैसे सॉल्व होता है इस बारे में फिल्म में दिखाया गया है.