लखनऊ: युवती से दुष्कर्म करने वाला एक्सिस बैंक का सेल्स मैनेजर हुआ गिरफ्तार

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ! राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में लारेब जैदी नाम के व्यक्ति ने स्थानीय निवासी एक युक्ति के साथ मारपीट करने, शादी के लिए दबाव बनाने, घर वालों को रिश्ते के बारे में बताने की धमकी देते हुए युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था। जिसपर पीड़िता द्वारा अभियुक्त लारेब जैदी के खिलाफ थाना गोमती नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

संबंधित मामले में थाना गोमती नगर के प्रभारी द्वारा स्वयं कार्रवाई करते हुए लारेब जैदी पुत्र मोहम्मद मियां निवासी 206/45 सिटी स्टेशन थाना वजीरगंज 30 वर्षीय को मुखबिर खास की सूचना पर एक्सिस बैंक के पास गोमतीनगर विस्तार से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त लारेब जैदी एक्सिस बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था और युक्ति से उसकी मुलाकात भी एक्सिस बैंक के में हुई थी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक थाना गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी व दीपक शामिल थे।