Sonebhadra: मेडिकल कालेज के बाहर विवाहिता की जल कर हत्या किए जाने के विरोध में परिजनों ने किया चक्का जाम एसओ पर लगा पैसे लेने का आरोप।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

सोनभद्र। बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता के जलने का मामला।

परिजनों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की ।

परिजनों द्वारा जिला अस्पताल के बाहर वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग किया जाम।

जाम से दोनो तरफ लगी गाड़ियों की लंबी कतार।

बनारस बीएचयू में तीन हफ्ते से भर्ती थी विवाहिता।

विवाहिता की रविवार को बीएचयू में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतिका आकांक्षा पुत्री खुशहाल देव पांडेय की शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी ।

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव का मामला।

परिजनों ने घोरावल एसओ पर लगाया पैसे का आरोप

इस मामले में सीओ चारु द्विवेदी ने बताया कि जाम को खुलवा दिया गया है परिजनों को आश्वासन दिया गया कि जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।