अब मुरादाबाद में मिलेगी बड़े शहरों जैसी क्रिटिकल केयर आईसीयू सुविधाएं
- इलाज के लिए बड़े शहरों पर निर्भरता हो रही है कम,
- उजाला सिग्नस ब्राइट स्टार हॉस्पिटल की ओर से क्रिटिकल केयर विषय पर संगोष्ठी
सनेश ठाकुर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। मुरादाबाद और आसपास के लोगों को गहन चिकित्सा (क्रिटिकल केयर) के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। मंडल की चिकित्सा संबंधी आवश्यकता को देखते हुए उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार अस्पताल ने अत्याधुनिक स्वास्थ्य आइसीयू सुविधाएं शुरू की हैं। अल्ट्रासाउंड की नई तकनीकों से लेकर कैंसर, न्यूरो संबंधी गंभीर बीमारियों का इलाज अब मुरादाबाद में किया जा रहा है। ये बातें उजाला सिग्नस हेल्थ केयर सर्विसेज के चेयरमैन प्रबल घोषाल ने हॉस्पिटल की ओर से आयोजित क्रिटिकल केयर संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों जैसे ईसीएमओ, सीसीआरटी, वेंटिलेटर, बी-पीईपी की व्यवस्था की गई है। इसका उद्देश्य है कि गहन चिकित्सा के लिए मुरादाबाद मंडल के लोगों को दूसरे शहरों में न जाना पड़े। कम खर्च में गहन चिकित्सा की सुविधा लोगों को अब अपने शहर में मिल सकती है। दिल्ली रोड स्थित होटल में आयोजित इस संगोष्ठी का शुभारंभ संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. शुचिन बजाज, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. मोहित चंद्र, डॉ. पल्लवी अहलूवालिया डॉ. संजीव बालियान आदि ने दीप जलाकर किया। गहन क्रिटिकल केयर संगोष्ठी में अपने विचार चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद हाशिम ने अस्पताल में गहन चिकित्सा के लिए उपलब्ध विभाग और टीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि अस्पताल में गहन चिकित्सा के लिए 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद है।
मुरादाबाद के सीएमओ, डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा की शहर में इस तरह की संगोष्ठी होते रहने चाहिए जिससे की गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा मरीजों को मिलती रहे। संगोष्ठी में रायपुर लखनऊ, देहरादून, छत्तीसगढ़ के डॉ. शाहबाज़ आलम, डॉ. आशिमा मल्होत्रा,, डॉ. मो० हाशिम, डॉ. पल्लवी, अहलूवालिया, डॉ. सी.पी. सिंह, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. के. जी यादव, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. नितिन अग्रवाल, मौजूद रहे। संगोष्ठी का संचालन कुमारी अंशिका ने किया। संगोष्ठी में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर जिले के अनुभवी चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार हॉस्पिटल और अलग-अलग स्थानों से आए डाक्टरों ने अपने अनुभव साझा किए। धन्यवाद डॉ. आबिद अमिन भट्ट ने किया। उजाला सिग्नस ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक ने बताया कि कुछ ही समय में उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार हॉस्पिटल में और अधिक उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।