मीरगंजः पशुशाला में सो रहे अधेड़ की गला दबाकर हत्या, आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज

0


विधान केसरी समाचार

मीरगंज। पशुशाला में सो रहे अधेड़ व्यक्ति की रात्रि दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इसी मामले में अधेड़ की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ गला दबाकर हत्या किए जाने के आरोप में मुकददमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।

क्षेत्र के गांव जाम निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र नन्हे सिंह ने मीरगंज कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उसके पिता नन्हें सिंह पुत्र सुन्दर लाल विगत 22 नबंवर की रात्रि के दौरान घर के समीप बनी पशुशाला में सो रहे थे। और 23 नबंवर की सुबह करीव छह बजे जब वह पशुशाला में पहुंचा तो वह मृत मिले। उसने आरोप लगाया है कि गांव के ही राहुल व अंकित पुत्रगण बलवंत सिंह एवं सत्यपाल, बलवंत सिंह, पप्पू पुत्रगण शिवलाल व लाल वहादुर मौर्य पुत्र पुन्नी उसके पिता नन्हें सिंह से पुरानी रंजिश मानते थे। इस लिए उपरोक्त सभी ने मिलकर उसके पिता की गला दबाकर हत्या कर दी।

उसने तहरीर में यह भी कहा है कि उसी रात्रि दौरान हत्या कर भाग रहे आरोपियों को गांव के ही राजू व लखपत सिंह ने देखा भी था क्योंकि उस दौरान गबाहन अपनी लाही की फसल देखकर आ रहे थे। जिन्होंने आरोपियों को देखकर आबाज भी लगाई थी लेकिन आरोपी कुछ भी नहीं बोले। इस मामले में मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकददमा पंजीकृत कर लिया गया है। और इस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मामले की जांच पडताल में जो सही पाया जायेगा। उसी के तहत अग्र्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।