अमेठीः हरा पेड़ काटने पर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
विधान केसरी समाचार
अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा जरौटा में आम का हरा पेड़ काटने पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार और पेड़ मलिक पर आर्थिक दंड लगाकर कार्रवाई की। शनिवार को गुप्त सूचना दी गई की जरौटा गांव के पास एक विशालकाय आम का हरा पेड़ काटा जा रहा है जानकारी मिलते ही वन विभाग प्रभारी संग्रामपुर रणवीर सिंह मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार और पेड़ मलिक पर आर्थिक दंड के लिए रसीद काट दी। रणवीर सिंह ने बताया की हमें सूचना मिली की कोई ठेकेदार आम का हरा पेड़ काट रहा है हम सूचना पर पहुंचे तो सूचना सत्य साबित हुई और पेड़ काटकर ठेकेदार उठा ले गए थे उसकी टहनियां ही पड़ी थी और जांच पड़ताल में जरौटा ही ग्राम सभा के ठेकेदार इन्द्रमणि मिश्रा पुत्र राम केवल मिश्रा और पेड़ मालिक तिलकधारी पुत्र लक्ष्मीनारायण पर विभागीय कार्यवाही करते हुए आर्थिक दंड की रशीद काटी गई।