अमेठीः 38 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य मेले तहत पंजीकरण
विधान केसरी समाचार
अमेठी। आज मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेरिया में 38 मरीज का पंजीकरण किया गया सभी को संबंधित दवा और सलाह दी गई।मेले के प्रभारी व डॉक्टर सुशील शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक रविवार की बात इस रविवार को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य में लेकर आयोजन हुआ इस मेले में 38 मरीज का पंजीकरण किया गया। उनकी उन्होंने बताया कि आज मेले में एल ए न रहने कारण लैब के तहत जांच नहीं की गई। इस कार्यक्रम में को स्टाफ नर्स चंदन सिंह,एनम कविता देवी आशा बहु मौजूद रही।