अमेठीः युवक का फंदे से लटकता मिला शव

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे भुवाला मजरे भौसिंहपुर निवासी राजाराम कोरी पुत्र राम भजन कोरी ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी की उनका बड़ा लड़का शुभम पुत्र राजाराम अपने बेडरूम में लोहे की छड़ के सहारे फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को हम नीचे उतार कर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया।

ईश नारायण मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के राजा राम कोरी पुत्र राम भजन कोरी पूरे भुवाला मजरे भौसिंहपुर निवासी ने लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उसका विवाहित लड़का शुभम फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। परिजनों से जानकारी ली गई तो घर में उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके गई थी घर में माता भी रिश्तेदार के घर गई थी। घटना की रात पिता और छोटा भाई ही घर में था। फिलहाल पीड़ित सूचना पर शव का पंचमनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार बीती रात किसी कार्यक्रम में जाने के बाद करीब 9रू00 बजे शुभम घर पहुंचा और अपने बेडरूम में चला गया उसकी पत्नी अपने मायके गई थी और मन भी रिश्तेदार के घर गई थी घर में मात्र दो जन थे। लेकिन आत्महत्या का कारण पता नहीं चल रहा है।