अमेठीः बूथ पर बढ़ाए गए मतदाता

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अमेठी के देखरेख में सभी मतदान स्थल पर बी एल ओ द्वारा कैम्प लगाकर ग्राम सभा में नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए कार्यक्रम चला जिसमें सभी बूथों पर बी एल ओ द्वारा बैठकर नये मतदाताओं को जोड़ा गया। संग्रामपुर के साकरमानापट्टी,जरौटा, सहित आधा दर्जन बूथ पर दो बजे के बाद बी एल ओ उपस्थित नहीं थे।धोए के प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 213 पर चंद्रभान मौर्या ने बताया कि आज प्रारूप 6 के तहत 18 फार्म आये वहीं चण्डेरिया परिषदीय विद्यालय में बी एल ओ निगार अख्तर ने बताया कि मेरा बूथ 208 है जिसमें 13 नये मतदाताओं का फार्म आया है बूथ 209 पर बीएलओ आशा देवी ने बताया 14 नये मतदाता जुड़ने के लिए आवेदन किया है। खौबुजुर्ग बुजुर्ग की बीएलओ निर्मला देवी ने बताया कि बूथ नं 199 पर 5 नये आवेदन आये है। सहजीपुर बूथ 185 पर मात्र 2 फार्म आये वहीं 184 बूथ पर बीएलओ ने बताया नये आवेदन 4 आये है गूजीपुर बीएलओ मंजू देवी ने 8 नये आवेदन आने की जानकारी दी। मल्लूपुर बूथ संख्या 179,180,और 181 पर 12 नये आवेदन आये भौसिंहपुर बूथ पर बीमार होने के कारण बी एल ओ छुट्टी पर थे।इसी प्रकार जरौटा में बी एल ओ नहीं मिले क्षेत्र के सुपरवाइजर से फोन पर जानकारी चाही लेकिन फोन नहीं उठा।