अमेठीः 25 से लगेगा राजस्व ग्रामों में शिविर

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु शासन द्वारा अनिवार्य कर दिया जा रहा है।फार्मर रजिस्ट्री में कृषक व उसके पिता का नाम उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या सहखातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश ,मोबाइल नं, आधार कार्ड एवं ई-केवाईसी का विवरण दर्ज किया जा रहा है। किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि ही नहीं बल्कि के0सी0सी0 ,फसल बीमा ,एम0एस0पी0 ,कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, फंड जैसी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होगा। डिजिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जाएगा। डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिलेगा। कार्यक्रम को लेकर संग्रामपुर में तैनात एडीओ एजी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के राजस्व गांव में कैम्प लगाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए सोमवार 25 नवंबर से अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 31 दिसम्बर 2024 तक चलेगा ।इस कैंप में लेखपाल, कृषि कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया किसान जन सेवा केंद्र से भी फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया कर सकता है इसके लिए वेबसाइट जारी की गई है।