संग्रामपुरः झाड़ियां के बीच में छुप रहा राजबहा नहर

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में शारदा नहर की सहायक नहर राजबहा 49 में साफ सफाई के अभाव में नहर छुपती दिखाई दे रही है। संग्रामपुर क्षेत्र के सीमा शनीचरा डेहरा से प्रवेश के बाद दर्जनों गांवों के सैकड़ों बीघे खेत की सिंचाई इसी नहर पर आश्रित है। लेकिन देखा जाय तो मिश्रौली बड़गांव,सरैया बड़गांव,बड़गांव,पुन्नपुर,सरैया कनू तक साफाई नहीं की गई है । नहर के बीच बड़े बड़े जंगली बबूल के पेड़ उगे हुए हैं साथ अन्य प्रकार के खरपतवार नहर को छुपा रहे हैं।नहर विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने बताया की नहर सफाई के लिए टेंडर जारी किया गया था टेंडर हो भी चुका है 25 नवंबर से लगभग 11 किलोमीटर साफ सफाई करके 15 दिसम्बर को पानी छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा इसके लिए साफ सफाई के साथ ही साथ मरम्मत की करा दी जाएगी जिससे नहर का कटाव न हो और पानी किसानों के खेतों में सुगमता से पहुंचाया जा सके। संजय कुमार ने कहा अभी हमारे पास 15 दिन से अधिक समय बचा है हम इतने समय में नहर की साफ सफाई व मरम्मत करा लेंगे।