गौरीगंज: उत्कर्ष फाऊंडेशन बना रहा छात्रो का भविष्य उज्जवल
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी । वर्तमान वैज्ञानिक समय में कंप्यूटर के महत्व से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। विभिन्न सरकारी नौकरियों से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक माना जाता है। वहीं ओ लेवल वा ट्रिपल सी अनेक महत्वपूर्ण पदों के लिए जैसे आरओ , एआरओ , स्टेनो , टाइपिस्ट , न्याय विभाग आदि के लिए जरूरी है । वहीं बात करें इसके प्रशिक्षण केंद्र की तो गौरीगंज का पहला कंप्यूटर इंस्टिट्यूट जो विगत 24 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित आईआईसीएसएम कंप्यूटर एजुकेशन है। जो उत्कर्ष फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है।
संस्था के निदेशक राजेश चंद्र शुक्ल जी ने बताया कि उत्कर्ष फाऊंडेशन को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह अमेठी जिले में ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कराने हेतु अधिकृत है जिसका निएलिट सेंटर कोड- ओ 3501 है। श्री शुक्ल ने यह भी बताया कि ओ लेवल करने वाले एससी एसटी के छात्रों तथा किसी भी वर्ग की छात्राओं को 12000 स्कॉलर भारत सरकार द्वारा दिया जाता हैस ओ लेवल करने वाले सभी विद्यार्थियों को ट्रिपल सी ,एडीसीए, टैली प्राइम तथा हिंदी इंग्लिश टाइपिंग की सर्टिफिकेट निशुल्क प्रदान किया जाता है यह संस्था पेट्रोल पंप के बगल जामो रोड गौरीगंज जिला अमेठी में स्थित है।