सिंहपुर: पत्रकार मृत्यु पर हुई शोक संवेदना

0

विधान केसरी समाचार

सिंहपुर/अमेठी। बाजारशुक्ल क्षेत्र के पत्रकार महेन्द्र शुक्ला की मार्ग दुर्घटना में हुई दुखद मौत से दुखी पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त कर दुख जताया। पत्रकार प्रेस परिषद अमेठी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर मलखान सिंह के आवास पर पत्रकार साथियों की बैठक में 2 मिनट का मान रखते हुए मृत्यु पत्रकार को ईश्वर अपने चरणों में स्थान तथा पारिवारिक जनों को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करें।सभी पत्रकार साथियों सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने ईश्वर से प्रार्थना की।इस ह्रदय विदारत घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार प्रेस परिषद के अयोध्या मंडल प्रभारी यशपाल सिंह अमेठी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मलखान सिंह,पत्रकार राम धीरज यादव,एडवोकेट पवन कुमार मौर्य,उमेश कुमार विश्वकर्मा,संदीप सिंह, अमित बाजपेई, वीरेंद्र सिंह,कुलदीप शुक्ला,अनूप तिवारी,धीरेंद्र मिश्रा हिंदुस्तान सिंहपुर,मुजीब खान नीलू सोनी आदि पत्रकार साथियों सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे हैं ।