अमेठीः आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर प्रबुद्ध वर्ग से विचार विमर्श सम्पन्न

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनजागरण वा स्वदेश प्रेम की भावना जगाने के लिए जनजागरुकता अभियान की शुरुआत है। जिसके तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुभाष जी के सानिध्य में प्रबुद्ध वर्ग पत्रकारों के साथ जिला प्रचार प्रमुख दिव्यांश जी के निज निवास पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक आहूत की गई । बैठक के दौरान जिला प्रचारक पावन जी , सह विभाग प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश जी , जिला सह संघ चालक गुरु दिन जी के साथ ही मीडिया बंधुओं चिंता मणि मिश्रा ( हिंदुस्तान समाचार पत्र) , पवन यादव (दैनिक जागरण ) , विजय मिश्रा ( लोक मित्र) , कुलदीप सिंह (टीवी 25) , अशोक पांडेय ( विधान केसरी ) , मीनाक्षी मिश्रा (विधान केसरी ) आदि समिलित हुए वा विचारों का आदान प्रदान किया। क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष जी ने बताया कि डॉक्टर हेडगेवार जी ने 1925 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में हिन्दुओं में समरसता का बीज बोने तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए किया था। उनके द्वारा बताया गया कि आर एस एस के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने तक 100 टोलियों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंच परिवर्तन के साथ समरसता , कुटुंब प्रबोधन , पर्यावरण , स्वदेशी जागरण , नागरिक कर्तव्य के लिए जन जागरूकता को बढ़ावा देने की बात कही। देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें लाइनों के साथ उन्होंने देश के प्रति कर्तव्यों को याद दिलाया । इसके साथ ही हिंदुओं को एकजुट रहकर समरसता की भावना विकसित करने की बात कही। पर्यावरण संरक्षण के साथ कुटुंब वर्धन के लिए प्रेरित किया।