शादी के मंच पर हार्ट अटैक से हुई मौत, दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने गया था दोस्त

0

 

इन दिनों अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले से सामने आया है। यहां अपने दोस्त के शादी में एक शख्स बेंगलुरु से गया हुआ था। शादी की धूमधाम के बीच दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे और इसी दौरान उसके बाकी दोस्त भी स्टेज पर ही मौजूद थे। दोस्तों के द्वारा दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट दिए जा रहे थे। इसी बीच शख्स को अचानक स्टेज पर ही हार्ट अटैक आ गया। वहीं हार्ट अटैक के बादग उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रअसल, पूरा मामला आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले का बताया जा रहा है। यहां कृष्णगिरि मंडल के पेनुमाडा गांव में एक शख्स की शादी के मंच पर अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस शख्स को हार्ट अटैक आया वह बेंगलुरु में स्थित अमेजन कंपनी का कर्मचारी था। वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गुंटूर आया हुआ था। इस दौरान शादी का जश्न चल रहा था। दूल्हन और दूल्हा दोनों स्टेज पर थे और बाकी दोस्तों के साथ वह भी स्टेज पर मौजूद था तभी उसे हार्ट अटैक आ गया।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसे हार्ट अटैक आने की घटना कैद हो गई है। वहीं शादी के जश्न के दौरान यह अनहोनी हुई और दुखद घटना घटी। मृतक युवक का नाम वाम्सी बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी दोस्त दूल्हे को गिफ्ट दे रहे थे। इस दौरान नीचे खड़े लोग इसका वीडियो बना रहे थे, तभी युवक को हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने के बाद वाम्सी को आनन-फानन में लेकर सिटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। यहां अस्पताल में डॉक्टरों ने वाम्सी की मौत की पुष्टि कर दी।