बाराबंकीः 10 करोड़ की लागत से फतेहपुर में बनेगा स्टेडियम

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। नगर क्षेत्र के आसपास इलाकों के युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एसडीएम की अहम पहल सामने आई है। प्रशासन ने राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के पास तीन हेक्टेयर भूमि पर स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव भेजा है, जिसकी अनुमानित लागत 10 करोड़ रुपये होगी।

पहले, मोहल्ला फैय्याजपुरा के कांशीराम कालोनी के पास एक हेक्टेयर भूमि पर स्टेडियम बनाने का विचार था, लेकिन भूमि की कमी के कारण अब इसे बढ़ाकर तीन हेक्टेयर (36 बीघे) किया गया है। प्रस्तावित स्टेडियम में हाई मास्क लाइटें, बाउंड्रीवाल, सीढ़ियां, चार सौ मीटर का रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, क्रिकेट नेट्स और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ष्भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र में बनने वाले इस वृहद स्टेडियम का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस स्टेडियम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलकूद के लिए एक बेहतर स्थान प्रदान करना है। इस स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और वे देश-प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे।