बाराबंकीः अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर बच्चों का बढ़ाया हौसला
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर देश की ख्याति प्राप्त संस्था सेफ सोसाइटी द्वारा लखनऊ के ताज होटल में आयोजित समागम कार्यक्रम में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल ग्राम छन्दवल के छात्र छात्राओं ने बालश्रम, बाल विवाह की एकांकी मंचन कर सभी के समक्ष बच्चों की समस्याओं का जीवंत चित्रण किया जिसे प्रदेश की ग्रामीण विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, आसाम के गवर्नर, हिमाचल प्रदेश के गवर्नर, लखनऊ के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी सहित देश प्रदेश के तमाम चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट व समाजसेवियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
सेफ सोसाइटी के निदेशक विश्व वैभव शर्मा, प्रोग्राम समन्वयक अभिषेक पाठक, पूर्व डीजीपी सुतापा सान्याल, सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोगों ने बच्चों से बातें किया और बच्चों के संरक्षण, भागीदारी और उनके अधिकारों को लेकर सुझाव लिए गए। बच्चों ने पांच सितारा होटल के साथ ही डॉ अंबेडकर पार्क का भ्रमण किया। चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के प्रबंधक, समाजसेवी रत्नेश कुमार ने बच्चों का एक्सपोजर कराया, स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, शिक्षिका पूनम रत्नाकर, शारदा रावत, वन्दना वर्मा ने बच्चों को गाइड किया।