कन्नौज: कार की टक्कर से महिला की मौत

0

विधान केसरी समाचार

तिर्वा/कन्नौज। छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गाँव रमपुरा खोजी पुर निवासी अवधेश अपनी मां निर्मला के साथ बाइक से हसेरन अपनी चचेरी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे जैसे ही सौ रि ख थाना क्षेत्र के ककरइ या गांव के समाने पहुंचे पीछे से कार ने टक्कर मार दी जिससे माता पुत्र बुरी तरह घायल हो गए राहगीरों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां हालत गंभीर देख कर डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेज दिया जहां निर्मला की मौत हो गई अवधेश का इलाज चल रहा है स्थानीय पुलिस ने कार को पकड़ लिया है शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है इस घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया है थाना प्रभारी ने बताया जॉच की जा रही है जो भी विधिक कार्यवाही होनी है अवश्य की जायेगी।