बीसलपुर: दबंगों ने ग्राम समाज की जगह पर अवैध रुप से भरवायी नींब
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। गांव मीरपुर वाहनपुर में प्रधान व लेखपाल की मिली भगत से ग्राम समाज की जमीन पर कर रहे हैं दबंग अवैध कब्जा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की।
गांव मीरपुर वाहनपुर निवासी शहजादे पुत्र साहब अली शाह, भूरे खां पुत्र नामालूम ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर कहा है कि गांव के ही असलम खां पुत्र हबीब खां व अजमत शाह पुत्र रहमत शाह ने गाटा संख्या 90 में अभिलेखों में दर्ज इन्दल के नाम जमीन है। उसको अवैध तरीके से प्लाटिंग कर पड़ोस में पड़ी ग्राम समाज के गड्ढे पर घूरों को जेसीबी से बराबर कराकर नींब भर दी है। जिसकी शिकायत पहले भी कई बार की परन्तु हल्का लेखपाल की मिलीभगत से कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसकी शिकायत पर पहले कई बार लेखपाल आये और ग्राम प्रधान के यहां आकर रिपोर्ट बनाई और चले गये। इस बात से गांव वालों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने टीम द्वारा माप कराने व अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की है।