बीसलपुर: डाइट में संपन्न हुआ आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण शिविर
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण के तीसरे दिन आपदा प्रबंधन के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा तथा मानवजनित आपदाओं के बारे में बताया गया। जिसमें आग, भूकंप, वज्रपात, चक्रवाती तूफान, सूखा, सुनामी, सर्पदंश, लू-प्रकोप, नाव दुर्घटना, जंगल की आग दंगा आदि आपदाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। प्रशिक्षण में अग्निशमन टीम द्वारा आग क्या होती है, कैसे लगती है और आग लगने पर कैसे बचाव किया जाए इस पर प्रैक्टिकल कर विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण के तृतीय दिवस पर यातायात टीम द्वारा यातायात सम्बंधित विभिन्न नियमों, प्रतिकों से अवगत कराते हुए सड़क पर होने वाली दुर्घटना और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण के समापन पर डायट प्राचार्य ने समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि सुरक्षा एवं संरक्षा संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि यहां सीखी बातों को हम अपने स्कूल के बच्चों को तथा समाज के लोगों को भी अवश्य बताएं। संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता दरवेश कुमार ने शिक्षकों से बात करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में आए हुए विशेषज्ञों द्वारा जो भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती हैं उन्हें हमें भली भांति सीखना चाहिए यह हमारे दैनिक जीवन में सहायक होती हैं। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता स्मिता लोधी, नीलेश नाथ, पुलकित शर्मा, वीरेंद्र कुमार, मंजू लता, सुनीता विष्ट, अमित कुमार शर्मा, आशासुमन, स्वदेश कुमार तथा समस्त कार्यालय स्टॉफ एवं डायट प्रशिक्षु उपस्थित रहे।