बीसलपुर: बीआरसी के पीछे खड़े चार पहिया वाहन लगवाते हैं जाम, प्रशासन इन वाहनों को हटवाने में है असफल

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। प्राईवेट बस स्टैंड से तहसील को जाने वाले मार्ग पर बीआरसी के पीछे चार पहिया वाहन खड़े कर लोग बाजार का काम काज निपटाने चले जाते हैं। मरीजों को लेकर आने वाली ऐम्बुलेंस घंटों फंसी रहती है। वाहन स्वमी अपने वाहनों को हटाने को नहीं पहुंचते हैं जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

प्राईवेट बस स्टैंड से कोतवाली होते हुए तहसील तक जाने वाले मार्ग पर एक तरफ मोची जूता गांठते हैं दूसरी तरफ कपड़ों की दुकान लगी हुई है। बीआरसी के पीछे चार पहिया वाहन स्वामी अपना वाहन खड़ा कर बाजार में काम काज निपटाने चले जाते हैं जिससे मरीजों को लेकर आने वाली ऐम्बुलेंस भी फंसी रहती है। यही नहीं उपजिलाधिकारी नागेन्द्र पाण्डेय भी अपनी गाड़ी में नीचे सिर झुकाये निकल जाते हैं लेकिन इन वाहन स्वामियों पर कार्यवाही करने की दिशा में कोई कदम उठाते नजर नहीं आ रहे हैं। नगर के जागरुक लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन लचर दिखाई दे रहा है इसीलिए तहसील गेट के सामने भी बाइकें खड़ी की जा रही हैं। उनको ही तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन नहीं हटवा पा रहा है। तो बीआरसी के पीछे खड़े चार पहिया वाहनों को कैसे हटवा पायेंगे। इा मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है।