बीसलपुर: बेसिक शिक्षकों ने खेलकूद में दम खम दिखाया
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। ब्लॉक बीसलपुर के शिक्षकों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर हर्षित शर्मा के निर्देशन में जनता टेक्नीकल इण्टर कॉलेज बीसलपुर में किया गया। खेलकूद की शुरुआत जनता टेक्नीकल इण्टर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रवीण सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर की। 100 मीटर पुरुष दौड़ में अविलेश कुमार प्रथम और हितेश शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर महिला दौड़ में इशानी अग्रवाल प्रथम एवं संध्या गंगवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर पुरुष दौड़ में दुष्यंत कुमार ने प्रथम और वेदप्रकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर महिला दौड़ में इशानी अग्रवाल प्रथम और संध्या गंगवार ने दितीय स्थान प्राप्त किया।
चक्का फेंक पुरुष में आशुतोष अवस्थी प्रथम और महिला वर्ग में रेशमा बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक पुरुष में हितेश शर्मा प्रथम और महिला वर्ग में रेशमा बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में हितेश शर्मा ने प्रथम व लम्बी कूद में मनोहर लाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शतरंज में आशुतोष गंगवार ने प्रथम और सचिन गंगवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस पुरुष में सत्यम गंगवार और महिला में इशानी अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन महिला एकल में श्वेता प्रिया और युगल में प्रज्ञा और शालिनी गुप्ता विजयी रहीं। बैडमिंटन पुरुष में सिद्धार्थ प्रताप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं युगल में सिद्धार्थ प्रताप व रणविजय सिंह की जोड़ी सफल रही। समस्त खेल खेल प्रभारी मुईन अहमद खां की देखरेख में सम्पन्न हुए। जीते हुए प्रतिभागियों की प्रतियोगिताएं जिला स्तर की डाइट बीसलपुर में सम्पन्न होंगी। वीरेंद्र सिंह, सौरभ बाजपेई, संदीप कुमार, कृष्ण पाल, सोमपाल राठौर, योगेंद्र गंगवार, ज्योति चैहान, ममता देवी, एकता गंगवार, महेश चंद्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।