शीशगढ़: इंस्पेक्टर राधेश्याम की जनता कर रही भूरि भूरि प्रशंसा

0

 

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। जिला बरेली के थाना शीशगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर राधेश्याम की कार्यशैली से खुश हिकर छेत्र की जनता उनकी भूरि भूरि प्रशंसा करने में पीछे नहीं हट रही है।जिला बुलन्दशहर के निवासी 2005 बैच के डायरेक्ट दरोगा बनने के बाद पुलिस विभाग में निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करते रहने पर उन्हें पुलिस विभाग नव2016 में तीन स्टार लगर इंस्पेक्टर बना दिया। सन 2023 में बरेली स्थानांतरण होने पर जिले के कई प्रतिष्ठित थानों का चार्ज ईमानदारी से चलाए जाने पर एस एस पी बरेली ने इंस्पेक्टर राधेश्याम पर अपना भरोसा जताते हुए उनको 2 सितम्बर 2024 को थाना शीशगढ़ की जिम्मेदारी सौंप दी। जिसे वह अभी तक पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। इस ढाई माह के कार्यकाल में उन्होंने पुलिस स्टाफ व जनता के बीच अपनी एक अलग बना ली है।बैसे तो वैसे तो पुलिस विभाग के नाम से ही आमजन खौफ में आ जाता है । लेकिन हम बात कर रहे हैं एक ऐसे कोतवाल की जिसने आमजनता की पीड़ा सुनकर आमजन में अपनी एक अलग पैठ बनाई है। सर्वसुलभ एक शांन्तिप्रिय न्यायप्रिय साफ सुथरी छवि वाले, ईमानदार, विभागीय चहेते,जनता के हितैसी,अपराधियों के लिये काल इंस्पेक्टर राधेश्याम वर्तमान में शीशगढ़ थाना प्रभारी है। इंस्पेक्टर राधेश्याम की जनता के प्रति अच्छा व्यवहार व पीड़ित की बात ध्यान पूर्वक सुनकर उसका गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण कर उसे न्याय दिलाने जैसी कार्यशैली से छेत्र की जनता उनकी प्रशंसा करने में कोई गुरेज नहीं कर रही है।

सबसे अहम बात तो यह कि इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम अपनी काबलियत के बल पर सन 2019 में अपनी उत्कृष्ट सेवा में भारत सरकार में ग्रह मंत्रालय उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने के साथ ही वह 2020 में भारत सरकार उत्कृष्ट विवेचना पदक भी प्राप्त कर चुके हैं। उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करना,पीड़ित को न्याय दिलाना, सच्चाई की तह तक जाना,बेखोफ निडर होकर खाकी का फर्ज निभाना इंस्पेक्टर राधेश्याम की पहली प्राथमिकता मानी जाती है।इन्होंने शीशगढ़ थाना के ढाई माह के कार्यकाल में दोनों समुदायों के बड़े बड़े धार्मिक पर्व व आयोजनों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराकर जनता के साथ साथ विभाग में भी अलग पहचान बनाई है।सूत्रों की माने तो साफ सुथरी छवि व ईमानदार इंस्पेक्टर राधेश्याम की कार्यशैली की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि वह जनता के सेवक हैं,और पीड़ित की समस्या का गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण करना उनका कर्म है। कहा कि फरियादी उनसे किसी भी समय बेझिजक मिलकर उन्हें अपनी बता सकता है उसका तुरन्त समाधान किया जायेगा। पीड़ित न्याय व अपराधी को सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता में है।