कन्नौज: भारत विकास परिषद ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओ को किया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/कन्नौज। भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन गुरसहायगंज शाखा के द्वारा दीक्षित नेत्र चिकित्सालय में किया गया। वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में 14 विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि रमेश मेहरोत्रा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा. सुधीर दीक्षित ने शिरकत की।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि रमेश मेहरोत्रा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा. सुधीर दीक्षित, भारत को जानो के प्रांतीय सहसंयोजक ललित मोहन सिंह, भारत विकास परिषद गुरसहायगंज शाखा के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने किया।
वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरु कृपा इंटर कालेज , द्वितीय स्थान जेपी एजुकेशन एकेडमी वहीं कनिष्ठ वर्ग मे प्रथम स्थान आर डी मॉर्डन पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान बालाजी पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया और मंच का संचालन प्रांतीय सह सयोंजक सिद्धार्थ गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर शाखा वित्त सचिव अमित गुप्ता, अजीत मिश्रा, गगन मनीष,उमेश गुप्ता,सहित 14 विद्यालय के छात्र छात्राओं व उनके शिक्षक उपस्थित रहे। इसके पूर्व विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल एडवोकेट, के के सक्सेना, अवधेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, आशुतोष श्रीवास्तव आदि कई अभिभावक व शिक्षक गण मौजूद रहे। मौजूद रहे ।