पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 10 दिन बैग-मुक्त दिवस कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला

0
  • 16 से 19 नवम्बर तक आयोजित हुई तीन दिवसीय कार्यशाला
  • विद्यार्थियों में व्यावसायिक और सामाजिक कौशल विकसित करना था कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यशाला में सेल्फ डिफेंस के गुर सीखते स्कूल के बच्चे

सनेश ठाकुर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। पीएम.श्री. केंद्रीय विद्यालय मुरादाबाद में कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों के लिए 10 दिन बैग-मुक्त दिवस कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 नवंबर 2024 से 19 नवम्बर 2024 तक प्राचार्या श्रीमती संगीता जैदी के निर्देशन में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुसार आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यावसायिक और सामाजिक कौशल विकसित करना है। कार्यशाला में तीन मुख्य गतिविधियाँ शामिल थींः मिट्टी के बर्तन बनाना, कला और शिल्प, और आत्म-रक्षा प्रशिक्षण। इन गतिविधियों के माध्यम से, विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और आत्म-विश्वास को विकसित करने का अवसर मिला।
मिट्टी के बर्तन बनाने की कार्यशाला में श्री मुकेश कुमार, कला विशेषज्ञ के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मिट्टी के बर्तन बनाने की तकनीक सीखी और अपने हाथों से बर्तन बनाए। कला और शिल्प कार्यशाला में श्रीमती रीता अग्रवाल, कला प्रशिक्षिका के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की कला और शिल्प गतिविधियों में भाग लिया, जैसे कि पेंटिंग, ड्रॉइंग और क्राफ्टिंग। आत्म-रक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में आत्मरक्षा प्रशिक्षिका सुश्री प्रियंका दिवाकर (सीनियर नेशनल प्लेयर, जूडो फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया) एवं सुश्री आकृति (एस. डी. एम. जुडो अकैडमी) के द्वारा विद्यार्थियों को आत्म-रक्षा के तरीकों और तकनीकों के बारे में सिखाया गया।
कार्यशाला के संयोजक मैराज अहमद, (परास्नातक-अंग्रेजी) ने विद्यालय के शिक्षक गौरव पंत, इन्द्रजीत सिंह, आरती शर्मा एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओ के विशेष सहयोग के लिए प्रशसा करते हुए जानकारी दी कि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह और रुचि के साथ भाग लिया और अपने कौशल को विकसित करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। उन्होंने अपने अनुभव और सवालों को साझा किया और उत्सुकता के साथ नई चीजें सीखी। विद्यालय के उप-प्राचार्य प्रवीण कुमार ने कहा, 10 दिन बैग-मुक्त दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यावसायिक और सामाजिक कौशल विकसित करना है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार करेगा।