बाराबंकीः प्रसूता की मौत से प्रश्नों के घेरे में आया स्वास्थ्य मोहकमा

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। शहर के रसूलपुर स्थित न्यू नेशनल हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
आरोप है कि इलाज में लापरवाही और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण महिला की जान गई। परिजनों का आरोप है कि कमीशन खोरी के चलते प्रसूता को सरकारी अस्पताल की बजाय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा किया। घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ फरार हो गया। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

घटना बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर स्थित न्यू नेशनल हॉस्पिटल की है। बताया जा रहा है कि बदोसराय से सिरौलीगौसपुर मार्ग पर आधा दर्जन से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल चल रहे हैं, जिनमें से अधिकांश बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं। यहां अप्रशिक्षित हाथों से इलाज किया जा रहा है, जो मरीजों की जान पर भारी पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतक महिला का प्रसव सफलतापूर्वक हुआ, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रबंधन ने उसे बाराबंकी के दूसरे प्राइवेट अस्पताल में भेजा दिया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के परिजनों ने बताया कि हम बेटी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना चाहते थे, लेकिन आशा ने उसे जबरन इस प्राइवेट अस्पताल में भेजा। यहां इलाज के नाम पर जान ले ली गई। बता दें कि यह घटना बाराबंकी के स्वास्थ्य विभाग और प्राइवेट अस्पतालों की सांठगांठ की एक और बानगी है। सवाल उठता है कि आखिर कब तक इस तरह की लापरवाहियां लोगों की जान लेती रहेंगी। अब देखना होगा कि इस घटना के बाद स्वास्थ्य और पुलिस विभाग इस पर क्या क्या कार्रवाई करता है।