प्रतापगढः सड़क निर्माण को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, भाजपा नेता ने लगाया सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़/बाबागंज। सड़क निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मामला गाली गलौज तक पहुँच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामलें को शांत करा दिया है। बाबागंज ब्लाक की हीरागंज नगर पंचायत में कुंडा-डेरवा मार्ग से मां नायर देवी धाम तक करीब 15 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। हीरागंज नगर पंचायत निवासी भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पन सिंह ने सड़क निर्माण में अनियमितता करने और सड़क की चैड़ाई कम होने का आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत कर दी। उनका कहना है कि करीब डेढ़ दशक पूर्व मंडी परिषद द्वारा कुंडा-डेरवा मार्ग से लेकर मां नायर देवी धाम तक चार मीटर चैड़ाई में सीसी रोड बनाई गई थी। जिस पर नगर पंचायत द्वारा सीसी रोड पर ही मानक विहीन तरीके से पुनः सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है।

उनका आरोप है कि उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को फोन करके मामलें की शिकायत की है लेकिन सभी अधिकारी उनकी बातों को अनसुना कर दें रहें हैं। जिससे उन्होंने मंगलवार की दोपहर में काम को बंद करवा दिया।काम बंद होने की सूचना मिलने के कुछ देर बाद मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि उदय शंकर पांडेय भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुँच गए और काम को शुरू करवाने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। मामला गाली गलौज तक पहुँच गया।सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुँच गई। एसएचओ आमला सिंह ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इस संबंध में ईओ हीरागंज राकेश कुमार का कहना है कि सड़क का निर्माण मानक के अनुसार और अधिकारियों के निर्देश पर हो रहा है। भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह ने कहा कि यदि बुधवार को 11 बजे तक संबंधित अधिकारियों ने मामलें का संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही नही किया तो वे डीएम आवास पर भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। इस दौरान काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा।