प्रतापगढः शार्टसर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज कोतवाली लालगंज के जलेशरगंज के कटरा नहर स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार की रात शार्टसर्किट से आग लग गयी। जिससे दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गये। फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लालगंज कोतवाली के पुरवारा पूरे भगवानदीन गांव निवासी मनोज पटेल ने कटरा नहर के पास कपड़े की दुकान खोल रखी है। पीड़ित के अनुसार वह सोमवार की शाम दुकान बंद करके घर चला गया। रात करीब ढ़ाई बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो वह आवाक रह गया। वह भागकर वहां पहुंचा तो दुकान के सामानों को धू धू करते जलता देख सन्न रह गया। आसपास के लोगों के अनुसार रात में एक राहगीर ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। इस पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। फायर बिग्रेड कर्मियों ने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित के अनुसार शार्टसर्किट से लगी आग से उसकी दुकान में रखे करीब पांच लाख के कपड़े व अन्य सामान जलकर राख हो गये। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।