प्रतापगढः मेधावी छात्रा के चयन से खुशी
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। मेधावी छात्रा के ऑल इण्डिया वायु सेना सैनिक परीक्षा में चयनित होने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। वहीं विद्यालय ने मेधावी छात्रा के चयन पर खुशी जतायी है। विकासखण्ड सांगीपुर अन्तर्गत कटेहटी भैंसना गांव की साक्षी पुत्री बालकृष्ण मिश्र का चयन आल इण्डिया वायुसेना परीक्षा में सैनिक पद पर हुआ है। उसे इस परीक्षा में तेईसवीं रैंक हासिल हुई है। मेधावी छात्रा साक्षी ने बीते वर्ष 2023 में पीकेबीडी इण्टरनेशनल इण्टर कालेज वासुदेव नगर सांगीपुर से इण्टर की परीक्षा पास की। उसके चयन से परिवार व क्षेत्र के लोग खुशी से गदगद हैं। वहीं विद्यालय के प्रबन्धक उमाकान्त बरनवाल, प्रधानाचार्या सरिता भलोठिया, पुष्पेन्द्र यादव आदि ने मेधावी छात्रा साक्षी के चयन को गौरवपूर्ण उपलब्धि कहा है।