प्रतापगढः प्रेम कहानी का दुःखद अन्त : सिरफिरे प्रेमी ने शादी शुदा प्रेमिका को गोली मारकर की आत्महत्या
विधान केसरी समाचार
कोहड़ौर/प्रतापगढ़। जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमिका की शादी से नाराज सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया, मार दी गोली। थोड़ी ही दूर पर प्रेमी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
मिली जानकारी के अनुसार कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर निवासी पप्पू वर्मा की पुत्री ज्योति वर्मा (24 वर्ष) का विवाह बीते शुक्रवार को हुआ था। चैथे दिन सोमवार को वह अपने मायके आयी हुई थी। मंगलवार की सुबह वह घर से बाहर किसी काम के लिए निकली। थोड़ी देर बाद घर के समीप ही स्थित टावर के पीछे वह गम्भीर अवस्था में घायल पड़ी मिली। परिजनों ने कोहड़ौर पुलिस को तत्काल मामले की सूचना दी और ज्योति को लेकर जिला अस्पताल भागे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती की हालत गम्भीर देख उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया और जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लड़की जहां पर घायल अवस्था मे मिली वहां पर दो फायर और नहर के पास एक फायर की आवाज हुई थी साथ ही एक युवक भागता हुआ दिखा था। लेकिन लोगों ने सोचा कि युवक ने घटना को अंजाम देने के बाद फायर करते हुए भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वाट टीम के साथ ही मौके पर कोहड़ौर और कंधई पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। कुछ देर बाद युवती के घर से करीब दो सौ मीटर दूर नहर के समीप एक युवक का शव पाया गया। छानबीन से पता चला कि मृत युवक का नाम उदयराज वर्मा था और कंधई थाना क्षेत्र के सिंगठी खालसा गांव का रहने वाला था। चर्चा है कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवती की शादी हो जाने से नाराज युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थोड़ी ही देर बाद एसपी डॉ अनिल कुमार, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह व सीओ सिटी शिवनारायण मौके पर पहुँचे एसपी ने युवती के परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ ही सांत्वना दी। उक्त मामले के बाबत एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा है कि मृत युवक ही आरोपी है और युवती के ननिहाल का रहने वाला है। युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शव के पास से युवक का मोबाइल फोन व तमंचा बरामद हुआ है। परिजनों से जो तहरीर प्राप्त होगी एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।